सरकारी जमीन का दिलवाएं पट्टा: अधिकारियों ने सुनी समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

जनमत हिन्दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने यहां पहुंचे 116 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया निवासी बांकेलाल चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी छितिया बाई का निधन 5 जुलाई 2025 को हो गया था। उसने संबल योजनांतर्गत अनुग्रह राशि के लिए गांव के सरपंच और सचिव को पूरे दस्तावेज दिए हैं, लेकिन उसे अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। उसने अनुग्रह राशि दिलाई जाने की मांग की है। जिस पर जनपद पंचायत कटनी के सीईओ को पात्रातानुसार योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 17 निवासी विष्णु कुमार गोटिया ने आवेदन देते हुए कहा कि वह साइकिल रिपेयरिंग करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, उसे साइकिल के पार्ट्स और अन्य उपकरणों की आवश्यकता है। इसके लिए उसने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया है। उसे ऋण दिलाया जाए। इस पर अग्रणी जिला प्रबंधक को पात्रतानुसार ऋण दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। छायाबाई बर्मन ने भूमि का पट्टा दिलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह प्रेम नगर जोन में वर्ष 2003-04 से काबिज है, और उक्त भूमि पर कमरा बनाकर निवास कर रही है, वर्ष 2021-22 से नगर निगम को टैक्स भी दे रही है, भविष्य में वाद-विवाद की स्थिति नहीं बने, इसके लिए उसे इस भूमि का पट्टा दिया जाए। इस पर नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कटनी शहर निवासी दिलराज सिंह ने आवेदन देते हुए कहा कि उसके परिवार का नाम आयुष्मान योजना में नहीं जुड़ा है। उसे आयुष्मान कार्ड की अत्याधिक आवश्यकता है। इसलिए उसका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। जिस पर सीएमएचओ को पात्रतानुसार आयुष्मान योजना में नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके और ज्योति लिल्हारे सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *