जनमत हिन्दी। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा कटनी-उमरिया रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 2 हाईवा को क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करते हुए पाया गया। जिन्हें जब्त कर कुठला थाना परिसर में खड़ा कराया गया। जांच के दौरान 2 पिकअप वाहन में फिटनेस नहीं होने पर 6 हजार रूपए का समन शुल्क लिया गया। इसके अलावा तीन स्कूल बसों में सुरक्षात्मक कमी पाए जाने पर जब्त किया गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी ने बसों का फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई करते हुए परिवहन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि जांच कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। स्कूल बसों में सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मानकों के आधार पर तय किए गए स्कूल बसों के सुरक्षा इंतजामों की जांच लगातार की जा रही है और आगे भी की जाएगी। बगैर सुरक्षा इंतजाम किए स्कूल बसों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। स्कूल बस संचालक प्रावधानों के अनुसार स्कूल बसों में सुरक्षा इंतजामों की पर्याप्त व्यवस्था करें।
तीन स्कूल बसों का फिटनेस निरस्त: एआरटीओ ने की जांच के बाद कार्रवाई, रेत से भरे दो ओवर लोड हाइवा भी जब्त












Leave a Reply