जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सोमवार को शिवाजी वार्ड और इंदिरा गांधी वार्ड में डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय नागरिक राजेंद्र मिश्रा और कुमारी शिवानी द्वारा संपन्न कराए गए। नगर निगम द्वारा वार्डों में सड़कों को सुव्यवस्थित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगभग 31 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें शिवाजी वार्ड क्रमांक 20 में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम रोड का डामरीकरण किया जाएगा। इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर से पुरवार स्कूल तक लगभग 15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से डामरीकरण किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कर रहा है। सड़कों, नालियों, पेयजल व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करवाया जाएगा। क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता और ओमप्रकाश बल्ली सोनी ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यों से वार्ड वासियों को लम्बे समय तक राहत मिलेगी।
नागरिकों को मिलेगी बेहतर आवागमन सुविधा: महापौर की उपस्थिति में कराया गया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन, 31 लाख की लागत से बनेगी सड़क












Leave a Reply