जनमत हिन्दी। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर कटनी-जबलपुर मार्ग पर पीर बाबा बायपास के पास अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए सुबह से ही अभियान शुरू कराया। कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, यातायात पुलिस निरीक्षक राहुल पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस अमले की अतिरिक्त तैनाती की गई। अवैध रूप से बने अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों की मदद से जमींदोज किया गया है। कार्रवाई अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी संयुक्त रूप से सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादित स्थित नहीं बनी।
हाइवे के बायपास पर चला बुलडोजर: अतिक्रमण बनाई गई दुकानों को हटाया, पुलिस की मौजूदगी में की कार्रवाई












Leave a Reply