जनमत हिन्दी। कटनी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और नगर निगम आयुक्त आईएएस तपस्या परिहार ने संयुक्त रूप से स्टेशन रोड सहित अन्य व्यस्त मार्गों का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यातायात की वास्तविक स्थिति, पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण और बाधा उत्पन्न कर रहे अवरोधों का परीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर अव्यवस्थित खड़े दोपहिया-चारपहिया वाहनों, फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण, लेफ्ट टर्न पर मौजूद बाधाओं और दुकानों की सीमा के बाहर रखी सामग्री की जांच की गई। अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध पार्किंग, अस्थाई अतिक्रमण और सड़क किनारे रखी सामग्री हटवाया गया। निरीक्षण के दौरान मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान शहर के व्यापारियों से निर्धारित सीमा में रहकर व्यापार करने, सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सार्वजनिक मार्गों पर किया गया अतिक्रमण आम नागरिकों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न करता है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों की टीम ने गोल बाजार और रूई बाजार क्षेत्रों का भी पैदल निरीक्षण कर वहां की यातायात व्यवस्था जायजा लिया। इस दौरान इन क्षेत्रों से सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने और वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए व्यवस्थित यातायात प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही जल्द प्रभावी कार्रवाई कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान विश्वकर्मा पार्क, रामलीला मैदान और कटनी रेलवे स्टेशन शॉपिंग कंप्लेक्स परिसर का अवलोकन कर पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। विश्वकर्मा पार्क में चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए, रामलीला मैदान में दोपहिया और चारपहिया पार्किंग विकसित करने के लिए, रेलवे स्टेशन शॉपिंग कंप्लेक्स के सामने व्यवस्थित रूप से दोपहिया पार्किंग करने के लिए निर्देश दिए गए। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में कसावट लाने के लिए संयुक्त टीम को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने दो टूक हिदायत दी है कि अवैध पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण तत्काल हटाई जाए, बिना अनुमति सामग्री लोडिंग और अनलोडिंग पर निगरानी रखकर कार्रवाई की जाए। स्कूल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य सार्वजनिक परिवहन के रूट का निर्धारित कर उसका पालन कराया जाए। स्टंटबाजी, ओवरस्पीडिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। अधिकारियों ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी और दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरन कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय, यातायात थाना प्रभारी राखी पांडेय, नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
कटनी में यातायात सुधार की बड़ी पहल: एसपी और आयुक्त ने व्यस्त मार्गों का निरीक्षण किया, व्यवस्थित होगी पार्किंग, हटेगा अतिक्रमण












Leave a Reply