जनमत हिन्दी। कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे में स्थित लाईसेंसी शराब दुकान से बंद होने के निर्धारित समय बाद भी शराब का विक्रय किए जाने पर पुलिस ने दुकान के लायसेंस शुभम जायसवाल और सेल्सेमेन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शराब दुकन को बंद करने का निर्धारित समय रात साढ़े 11 बजे हैं, दुकान संचालक ने दुकान की शटर भी बंद करवाई, लेकिन चोरी छिपे उसके द्वारा शराब का विक्रय किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दुकान के लायसेंसी शुभम जायसवाल और दुकान के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान का लाईसेंसी निलंबित करने के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शराब दुकानों से चोरी छिपे शराब बेची जाती है, दुकान बंद होने के बाद ऐसे रास्ते बनाए गए हैं, जहां से बंद दुकानों से शराब बेची जा सके। दुकान के नीचे नाली नुमा रास्ता बनाकर दुकान बंद होने के बाद शराब बेची जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, इस बार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकण की जांच शुरू कर दी है।
बंद समय के बाद भी बिक रही थी शराब: गर्ग चौराहे की शराब दुकान पर देर रात धंधा, लाइसेंसी और सेल्समैन पर FIR












Leave a Reply