निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-यह हादसा नहीं, जानलेवा लापरवाही है

जनमत हिन्दी। छिंदवाड़ा जिले के परासिया में ज़हरीली कफ सिरप से 20 मासूमों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। कांग्रेस ने इस हृदयविदारक घटना को सरकारी लापरवाही का नतीजा बताते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अधिवक्क्ता अमिल शुक्ला ने कहा कि यह सि$र्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही का नतीजा है। माता-पिता अपने बच्चों को खो चुके हैं और सरकार सफाई देने में व्यस्त है। स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक किसी ने भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली। अब जनता पूछ रही है, जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी ही सतर्क होती तो ये मौतें नहीं होतीं। छिंदवाड़ा जिले के 20 घर उजड़ गए, लेकिन सरकार की संवेदनाएं अब भी नहीं जागी। यह घटना बताती है कि जब सत्ता संवेदनहीन हो जाती है तो सबसे बड़ी कीमत आम लोग चुकाते हैं। अब वक्त है कि सरकार जवाब दे, आखिर इन मासूमों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया ने कहा 20 बच्चों की बेवजह मौत के बाद भी सरकार सोई रही। जांच समय पर होती तो कई बच्चों की जान बच सकती थी सरकार को पूरे मामले में गंभीरता बरतनी चाहिए थी। कांग्रेस पार्टी की मांग है मृत हुए बच्चों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देना चाहिए। प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव रजनी वर्मा ने कहा जांच में यह बात सामने आई है कि इंदौर की एक दवा फैक्ट्री में फंगस वाले पानी से क$फ सिरप तैयार किया जा रहा था। यह सही है कि बच्चों की मौत इस फैक्ट्री की दवा से नहीं हुई, लेकिन यह खुलासा बताता है कि सरकार की निगरानी व्यवस्था कितनी लापरवाह है। सोचिए, जिस पानी को कोई घर में छूना भी पसंद नहीं करे, उससे बच्चों की दवा बनाई जा रही थी। फिर भी अधिकारियों और मंत्रियों को शर्म नहीं आई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि जिले में भी सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन ने कहा की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है, शिक्षा प्रकोष्ठ केअध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी, इंटक अध्यक्ष बीएम तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी, वरिष्ठ पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू, अरुण कन्नौजिया मामा, प्रशांत जायसवाल, सुरेंद्र मोहन मिश्रा, ललित सोनी, श्याम पाहुजा, रंजीत सिंह, जा$फर भाई, राजेश जाटव, काशी नायडू, जार्ज डेविड, विनीत जयसवाल, चोखे भाई, जार्ज डेविड, ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे, जितेंद्र अहिरवार, रूपा तिवारी, दुर्गावती कोल, मुन्ना कुशवाहा, श्याम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद, रंजीत सिंह, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, ललित सोनी, गुड्डू द्विवेदी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *