जनमत हिन्दी। कटनी रेलवे स्टेशन कटनी से इटारसी तक जाने वाली मेमू टे्रन में नेम प्लेट नहीं लगे होने से हर दिन यात्री परेशान हो रह हैं। दरअसल प्रतिदिन एक बजकर 45 मिनट पर कटनी से इटारसी तक जाने वाली मेमू टे्रन में स्पष्ट रूप से नेम प्लेट नहीं लगी रहती है, उसी समय एक मेमू टे्रन कटनी से सतना की ओर जाती है और लगभग उसी समय एक मेमू टे्रन कटनी से बिलासपुर की ओर जाने वाली भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रहती है, ऐसे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं लिखे होने से यात्रियों को परेशानी होती है, बावजूद इसके रेलवे प्रबंधन द्वारा मेमू टे्रनों स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं लिखी जा रही है। इसके अलावा टे्रनो के संबंध जानकारी देने की जाने वाली उद्घोषण भी नहीं की जाती है।
रेलवे स्टेशन में गुमराह हो रहे यात्री: मेमू ट्रेन में स्पष्ट जानकारी नहीं होने से यात्री परेशान, नेम प्लेट लगाने से होगा समस्या का समाधान












Leave a Reply