कटनी में होगी जनक्रांति न्याय जनसभा: करणी सेना की बैठक में बनी रणनीति, वाहन रैली के बाद घंटाघर में होगी जनसभा

जनमत हिन्दी। आगामी कार्यक्रम 20 नवंबर को होने वाले जनक्रांति न्याय जनसभा में करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर जी का कटनी आगमन होने वाला है। ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर 21 सूत्रीय मांग पत्रक लेकर सर्वसमाज के बीच जनसभा पत्रक का विवरण रखेंगे। 20 नवंबर सुबह 11 बजे एचडी मेमोरियल स्कूल से वाहन रैली शुरू कर घंटा घर में जनसभा की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर कटनी जिले में हुई जिला स्तर की बैठक। जिसमें क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जानो ने और सर्वसमाज के शहरवासियों ने अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में करणी सेना जिला अध्यक्ष गनेश सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम की वाहन रैली रूट और जनसभा की रूप रेखा के विषय में विस्तार में चर्चा की गई और करणी सैनिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह,दिग्विजय सिंह, निशांत सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, शुभम सिंह, शिवेंद्र सिंह, ध्रुवप्रताप सिंह,अंबर सिंह,जानू सिंह,सत्यम सिंह,शिवम सिंह,संदीप सिंह,रोहित सिंह सहित करणी सैनिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *