जनमत हिन्दी। कटनी जिले बड़वारा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को नन्हवारा सेझा गांव निवासी फरियादी अमृत पिता मोतीलाल कोल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि छोटा कोल, अंशुल कोल, गनी कोल और लाला बाई कोल ने मिलकर लाठी-डडों और लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट की गई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी, लेकिन सभी आरोपी अपने संभावित ठिकानों से फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस को आरोपिों के संबंध में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी छोटा उर्फ अविनाश पिता लालाराम कोल, अंशुल पिता लालाराम कोल, लाला बाई पति लालाराम कोल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़वारा थाना प्रभारी एसआई केके पटेल, एएसआई विक्रम सिंह, महेश प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक बृजलाल प्रजापति, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, ग्राम रक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, एएसपी संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में की गई है।
मां सहित दो बेटे गिरफ्तार: कटनी जिले में जानलेवा हमले का मामला, दो महीने से फरार थे आरोपी












Leave a Reply