जनमत हिन्दी। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में झूलेलाल भगवान के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने से सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। कटनी की सिंधी सेंट्रल पंचायत, शांति नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत और माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त आह्वान पर रविवार को सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने नफरत फैलाने वाले बयानों की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बैठक में तय किया गया है कि 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो 4 नवंबर को सिंधु नवयुवक मंडल और सिंधु सेवा समिति के नेतृत्व में सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। सुबह 11 बजे ईश्वर काम्पलेक्स से मौन जुलूस सिंधु नवजवान मंडल और सिंधु सेवा समिति की अगुआई में निकालकर शासन को ज्ञापन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। मौन जुलूस ईश्वरकृपा काम्पलेक्स से शुरू होकर मिशन चौक तक जाएगा। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि ऐसी टिप्पणी न सिर्फ सिंधी समाज, बल्कि अग्रवाल समाज की आस्था का भी अपमान है। वरिष्ठ पार्षद श्याम पंजवानी ने कहा कि हम किसी से लड़ने नहीं आए, बल्कि यह कहने आए हैं कि आस्था का अपमान सहन नहीं होगा। हम संविधान पर विश्वास रखते हैं, लेकिन न्याय की अपेक्षा भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सब एक दर्द, एक अपमान और एक सवाल लेकर खड़े है, आख़िर ये प्रचलन कब तक चलेगा, कभी कोई राजनीतिक व्यक्ति, कभी कोई संगठन या नेता किसी भी समाज, किसी भी इष्ट देव पर कैसे आपत्तिजनत टिप्पणी कर लेता है। यह हिम्मत कहां से आती है। बैठक में राजकुमार तनवानी, प्रकाश आहूजा, निरंजन पंजवानी, वीरेंद्र तीर्थनी, चंद्रलाल जादवानी, गोविंद सचदेवा, ईश्वर बहरानी सहित अन्य सभी ने कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आस्था और सम्मान की रक्षा का प्रतीकात्मक संकल्प है। सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कहा गया है।
आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज में आक्रोश: बाजार बंद कर निकालेंगे मौन जुलूस, गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन












Leave a Reply