पत्रकार अमित तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी: बने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र

    जनमत हिन्दी। राजधानी भोपाल में आयोजित मीडिया संवाद एवं सम्मान समारोह में पत्रकार अमित तिवारी को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों संपन्न हुई। कार्यक्रम में कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही। इस अवसर में पत्रकारों की एकता, सम्मान और अधिकारों की रक्षा को लेकर सार्थक चर्चा हुई। अमित तिवारी ने पत्रकारों के हितों के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।

    समारोह में मंच पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,
    विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी,
    मानवाधिकार आयोग के सदस्य अवधेश प्रताप सिंह,
    विधानसभा प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा, पद्मश्री व वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर, सीआईपीसी के संस्थापक न्यासी एनके सिंह और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल शामिल थे।

    इस अवसर पर प्रदेश के 55 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
    कार्यक्रम में पत्रकारों की एकता, सम्मान और अधिकारों की रक्षा पर सार्थक चर्चा भी हुई।

    नियुक्ति के बाद अमित तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। संगठन के सिद्धांतों का पालन करते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकारों के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लेता हूँ। मैं अपने हर पत्रकार साथी के सुख-दुःख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा।

    कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों ने अमित तिवारी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *