“चमची” कहने पर बवाल: नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा- यूट्यूबर की टिप्पणी अपमानजनक, एफआईआर की मांग

Janmat Hindi Logo file

जनमत हिन्दी। कटनी जिले की कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष समाज सेविका और सम्मानित परिवार से आने वाली श्रीमति पलक नामित ग्रोवर ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में आरोप लगाया है कि भोपाल के एक यूट्यूबर रविन्द्र जैन ने उनके संबंध में को चमची जैसे शब्द का उपयोग किया है।दरअसल कुछ दिन पहले पलक ग्रोवर ने क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक के समर्थन में पक्ष रखते हुए अर्धसत्य और प्रोपेगेंडा के तहत चल रही खबरों को खंडन करते हुए अपनी जानकारियों, विचारों के आधार पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए अपने विचार व्यक्त किए थे।  उसके कुछ दिनों बाद यूट्यूबर द्वारा पलक ग्रोवर के संबंध में आपत्तिजनक, मानहानि कारक टिप्पणी करते हुए विजयराघगढ़ विधायक संजय पाठक की चमची कहा था।  शिकायत पत्र के अनुसार इस कथन से उन्हें गंभीर मानसिक पीड़ा, सार्वजनिक छवि को क्षति पहुंची है।  उन्होंने शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि यूट्यूबर रविन्द्र जैन का यह कृत्य उनकी संवैधानिक गरिमा, प्रतिष्ठा का उल्लंघन करता है। इन पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानो के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी अनुसूचित जाति वर्ग की समाजसेवी महिला सुनीता दाहिया द्वारा भी इसी तरह की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आवेदन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *