बेखौफ चोरों ने की दिनदहाड़े चोरी: बरही में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का महौल, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

जनमत हिन्दी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में दिनहदाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुस करीब 20 लाख रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश लाखों रूपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं। बरही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र में दहशत का महौल है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार डॉ श्यामा प्रसाद संगठन की अध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार चोरी लगभग 20 लाख रूपए की है। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण सहित नकद रूपए शामिल है। बताया जा रहा है कि चोर दिनदहाड़े घर में घुसे और अलमारी के तीन खंडों में से सिर्फ गहनों वाले खंड का लॉक तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 5 लाख 80 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी गए सामान में तीन सोने के हार, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र सहित चांदी के कई आभूषण शामिल हैं। वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी विजयराघवगढ़ सहित पुलिस टीम वारदात स्थल पहुंची। पुलिस अधिकारियों द्वारा वारदात स्थल का मौका मुआएना किया गया। इसके अलावा वारदात स्थल पर पुलिस डॉग स्क्वॉड को लाया गया था, जिसके माध्यम से जांच कराई गई है। इसके साथ पुलिस की फॉरेङ्क्षसक जांच टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाने का प्रयास किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस की रिपोर्ट में 92 हजार रूपए की चोरी दर्ज की गई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अलग-अलग पुलिस टीम को गठन कर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल चोरों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *