जनमत हिन्दी। कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत राबर्ट कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपियों को स्लीमनाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया है। युवक को चाकू मारने की वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, सीसीटीवी कैमरे में एक युवक से तीन युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी गागा उर्फ गगन पिता कालू राम बजाज से अभय दुबे, साहित वाडवानी और आशीष तिवारी ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गगन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने हमला करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। वहीं इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक परिजन उसका शव लेकर एसपी पहुंचे। मृतक गगन की बहन नेहा
जिंगललनी ने आरोप लगाया कि अजय लालवानी के परिवार और उनके परिवार के बीच पुरानी रंजिश है, शनिवार देर रात भाई गगन दुर्गा विसर्जन कर घर वापस आ रहा था। इस दौरान अजय लालवानी के घर में शराब पार्टी हो रही थी। वहां बैठे आरोपियों ने उसके भाई को रोका और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने अजय लालवानी को इस मामले का मुख्य आरोपी होने का आरोप लगाया है और अजय लालवानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने अजय लालवानी से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर निष्पक्ष, पारदर्शी और विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष को पकड़ा नहीं जाएगा। वहीं इस चाकू बाजी को लेकर शहर में दहशत का महौल है, चाकूबाजी की वारदातें बढ़ने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कटनी में सनसनी: रॉबर्ट कॉलोनी में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार












Leave a Reply