हाई रिस्क गर्भवती की पहचान में लापरवाही पर एएनएम को नोटिस: टीकाकरण और संस्थागत प्रसव पर कलेक्टर का फोकस, परियोजना अधिकारी से भी जवाब तलब

जनमत हिन्दी। स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिले के मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य और महिला बाल विकास को आपसी समन्वय से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की हिदायत दी है। बैठक के दौरान जिला पंचायत की नवपदस्थ सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि कुपोषित बच्चों की ही तरह गंभीर कुपोषित बच्चों की भी देखभाल करें, ताकि संपर्क एप में पंजीयन हो और पोषण ट्रैकर के माध्यम से व्यवस्थित मानीटरिंग की जा सके।  कलेक्टर ने दो टूक लहजे में कहा  कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों में फुल बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित हो और यहां बच्चों का दाखिला कर बेहतर पोषण उपचार मिले।  साथ ही यहां भर्ती बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए फॉलो-अप प्रोफाइल बनाकर नियमित निगरानी करें। कलेक्टर ने महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के दौरान किएगए कार्यों की सराहना की। जनांदोलन पोर्टल पर गतिविधियों की प्रविष्टि, आभा आई डी निर्माण, अपार आईडी निर्माण की समीक्षा कर प्रगति को संतोषजनक पाया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी परियोजना अधिकारी अपने परियोजना परिक्षेत्र  के 20 आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन का सत्यापन कर अगली बैठक में तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।  साथ ही पोषण ट्रैकर पर चिन्हांकित सैम, मैम बच्चो का शत -प्रतिशत $फॉलो अप करें।  कलेक्टर ने लाडली लक्ष्मी योजना में समस्त पात्र बालिकाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लाडली लक्ष्मी की समस्त सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा समय-सीमा बैठक में करने की बात कही।  कलेक्टर ने एकीकृत बाल विकास परियोजना रीठी की समस्त  सूचकांकों, योजनाओं,  सेवा पखवाड़ा में प्रगति संतोषजनक नहीं होने के कारण परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने गर्भवती माताओं के संस्थागत प्रसव और नियमित जांच सहित बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेने की नसीहत दी। कलेक्टर ने अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं की एएनसी पंजीयन बढ़ाने और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर, इनका नियमित फालोअप करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने बांडेड चिकित्सकों को कार्यस्थल पर नियमित उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत डीबीटी का भुगतान बड़वारा, रीठी में 55 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाफ के माध्यम से शत प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल समीक्षा समय सीमा की बैठक में की जाएगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हार्ट सर्जरी कॉक्लियर इंप्लांट, सर्जरी चिन्हांकन कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में एएनसी पंजीयन कम पाए जाने पर नगर निगम से,  प्रायवेट नर्सिंग होम क्लिनिकों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड लेकर पोर्टल में इंट्री करवाने की हिदायत दी। कलेक्टर ने सुक्ष्खी बाई  ग्राम लमतरा की मातृ मृत्यु की समीक्षा किए जाने पर महिला का हाईरिस्क चिन्हांकन एएनएम द्वारा नही किया गया। संबंधित एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर बीएमओ के अभिमत से आगामी बैठक में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *