जनमत हिन्दी। मवेशियों को क्रूरता पूर्वक हटाने की कार्रवाई जारीहॉंका गैंग हॉकने की बजाय बर्बरता पूर्ण तरीके से हटा रहा मवेशीकटनी। शहर के सार्वजनिक स्थानों से बेसहारा आवारा मवेशियों को हटाने के लिए नगर निगम की हॉका गैंग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बेसहारा मवेशियों को हटाने के लिए जो तरीका अपना जा रहा है कि वो काफी क्रूरता पूर्ण है, बेसहारा मवेशियों की कोई पूंछ खींच रहा है तो कोई उसकी सींग को रस्सी से बांधकर खींच रहा है, और तो और मवेशियों को काबू में करने के लिए उनका विद्युत पोलों से भी बर्वरता पूर्वक बंाध कर खींचा जा रहा है, ऐसा किए जाने से बेसहारा मवेशियों के एक बार के ही रेस्क्यू ऑपरेशन से अंदरूनी रूप से गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं, कई बार तो उनसे चलते तक नहीं बनता है, जबकि हॉका गैंग को अपने नाम के अनुरूप बेसहारा आवारा मवेशियों को हॉकते हुए ले जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कटायेघाट मोड तक, दुगाडी नाला से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक, बिलहरी मोड़ से झिंझरी थाना तक, न्याय कुंज से पीरबाबा तक और मिशन चौक से पीर बाबा तक वाहन द्वारा भ्रमण कर आवारा विचरण करने वाले मवेशियों पर नियंत्रण किए जाने के लिए हांका गैंग द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार मिशन चौक से चांडक चौक तक, चांडक चौक से बस स्टैंड, कुठला इंडिया होटल से पन्ना तिराहा सहित अन्य स्थानों से आवारा मवेशियों को हटाया गया है।
रेस्क्यू के नाम पर यातना: कटनी में बेसहारा मवेशियों के साथ क्रूरता, हॉका गैंग के तरीकों पर उठे सवाल












Leave a Reply