जनमत हिन्दी। कटनी के कैमोर मंडल की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता दाहिया ने कैमोर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भोपाल निवासी रविन्द्र जैन द्वारा अपने यूट्यूब चैनल सबकी खबर में उनके बारे में आपत्तिजनक और मानहानिकारण टिप्पणी करते हुए उन्हें विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की चमची कहा है। शिकायत में कहा गया है कि यह बयान कई लोगों के सामने, सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर मानसिक पीड़ा, सार्वजनिक अपमान और उनकी मेरी सामाजिक छवि को क्षति पहुंची है। इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी मेरे महिला होने की गरिमा को भंग करने वाली है और जानबूझकर की गई मानहानि और डराने-धमकाने का प्रयास है। यह टिप्पणी न सिर्फ मुझे व्यक्तिगत रूप से बल्कि मेरे संगठन की साख को भी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे एक अनुसूचित जाति समुदाय की महिला हैं और इस कारण से रविन्द्र जैन द्वारा की गई टिप्पणियां न सिर्फ मेरी गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली और अपमानजनक हैं, बल्कि यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी हैं। शिकायत में मांग की गई है कि रविन्द्र जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही रविन्द्र जैन को यह निर्देश दिए जाएं कि वे किसी भी सोशल मीडिया या प्रिंट प्लेटफॉर्म से मानहानिकारक सामग्री हटाएं।
‘चमची’ कहे जाने पर भड़की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष: सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ थाना प्रभारी से शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग












Leave a Reply