एलर्ट मोड पर कटनी पुलिस: सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी सभी गतिविधियों पर नजर, संवेदनशील क्षेत्रों के लिए रिज़र्व फोर्स तैयार

जनमत हिन्दी। शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र लगातार गश्त, पैदल पेट्रोलिंग और निगरानी की जा रही है। सभी प्रमुख दुर्गा पंडालों, गरबा स्थलों और विसर्जन घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त गश्त लगाई गई है। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। गरबा पंडालों, प्रमुख मंदिरों और विसर्जन स्थलों के आसपास ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि यातायात सुचारू और व्यवस्थित रहे। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है, आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है।

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स को तैयार रखा गया है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि नवरात्रि पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम  के मोबाइल नंबर 7587615946, डायल 112 या अपनी नजदीकी थाने या पुलिस चौकी को दें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि है  सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें और सत्यापित जानकारी ही साझा करें। पुलिस ने यातायात नियमों को पालन करने के लिए भी कहा है, ताकि आवागमन व्यवस्था बेहतर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *