स्टेशन रोड से गोल बाजार तक पैदल भ्रमण: नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश

जनमत हिन्दी। नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने, प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट प्रदान लाने के उद्देश्य से निगमायुक्त आईएएस तपस्या परिहार ने सोमवार को मुख्य मार्ग स्टेशन रोड सहित बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया, व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निगमायुक्त ने मुख्य स्टेशन से कमानिया गेट होते हुए गोल बाजार क्षेत्र, गोल बाजार मैदान के अंदर की सफाई व्यवस्था के प्रति असंतोष व्यक्त किया, व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दो टूक शब्दों में हिदायत दी कि नगर की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता के कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को नगर का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था के साथ–साथ अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त कर्मचारियों को वार्ड की प्रत्येक गलियों पर निर्धारित समय पर पहुंचकर सफाई कार्य संपादित करने, वार्ड को साफ, स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त कुल कर्मचारियों, कार्य के दौरान स्थल पर उपस्थित, अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली गई। इस दौरान निगमायुक्त ने सफाई मित्रों से संवाद किया, उन्हें निर्धारित समय पर ई-अटेंडेंस लगाने, किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर क्षेत्रीय वार्ड दरोगा को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर, व्यवस्थित रखना निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं की जायेगी। निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, क्षेत्रीय स्वच्छता मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *