जनमत हिन्दी। शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में बेहतर आवागमन व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। अभियान के दौरान सुभाष चौक, मुख्य स्टेशन रोड पहुंच मार्ग, बरही रोड, गर्ग चौराहा, सिल्वर टॉकीज रोड मुख्य मार्ग के किनारे सहित तिराहों, चौराहों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों से अवैध रूप से रखे गए ठेला-खोमचे, कबाड़ सामग्री, को हटाया गया। प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मानेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लगभग 35 से भी अधिक लोगों पर लगभग 12 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की मार्ग में रखी सामग्री की जाप्ती की कार्यवाही भी की गई। साथ ही उन्हें भविष्य में सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी राहुल पांडे, अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग और नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कटनी में अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना: नगर निगम और यातायात पुलिस ने चलाया संयुक्त कार्रवाई अभियान, बेहतर की आवागमन व्यवस्था












Leave a Reply