धान खरीद को लेकर प्रशासन सतर्क: कलेक्टर का औचक निरीक्षण, उपार्जन केन्द्रों में सुधार के निर्देश

जनमत हिन्दी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने धान उपार्जन की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर गुरूवार को वेयरहाउस और उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीडब्ल्यूसी कुठला गोदाम और चाका बायपास के समीप हिन्द एनर्जी वेयरहाउस के भंडारण क्षमता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, गोदाम में धान भंडारित नहीं मिली। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में धान बेचने के पहुंचने वाले किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।      

इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्यप्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन के जिला प्रबंधक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला और समितियों के प्रबंधक और नोडल अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *