महिला यात्री पर्स चोरी करने पर युवक गिरफ्तार: आरोपी से सोने-चांदी आभूषण बरामद, विंध्याचल एक्सप्रेस में हुई थी चोरी

जनमत हिन्दी। जीआरपी पुलिस ने एक महिला यात्री की का लेडीज पर्स चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि 10 मई 25 को विंध्याचल एक्स में यात्रा के दौरान सोने की अंगूठी, सोने का टाप्स, चांदी की करधन और चांदी की एक जोड़ी पायल, एक मोबाईल चोरी से रखा लेडीज पर्स अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर आरोपी चोर की तलाश की जा रही थी, मामले की विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से एक युवक संतोष कुमार को पकड़ा गया। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बारे लाल नामक युवक से मोबाईल खरीदाा था। जिसके बाद जीआरपी की टीम ने शहडोल जिले के विजयसोता क्षेत्र निवासी बारे लाला केवट को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान बारेलाल ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। जीआरपी ने आरोपी बारेलाल की निशानदेही पर चोरी की गई एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ कान के टाप्स, एक जोड चांदी की पायल, एक जोड़ कमर की करधन बरामद कर ली गई है। बरामद की गई सोने-चांदी के आभूषण एक लाख 30 हजार रूपए है। कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप, एसआई अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक रामरुद्र चौकसे, आनंद यादव, लवकुमार सिंह शिवेन्द्र सिंह, आकाश शुक्ला सहित अन्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *