कटनी–जबलपुर हाईवे में बनेगा नारायण आश्रम: 27 नवंबर को होगा भूमि-पूजन, भक्तों में उत्साह, क्षेत्र में उमंग

जनमत हिन्दी। कटनी क्षेत्र की वर्षों पुरानी आध्यात्मिक आकांक्षा साकार होने जा रही है। जबलपुर–कटनी (कैलवारा खुर्द) मार्ग पर श्री नारायण आश्रम निर्माण के शुभारंभ के लिए 27 नवंबर को भव्य भूमि-पूजन आयोजित किया जाएगा। आचार्य मंदिर नयागांव, चित्रकूट की इस शाखा का भूमिपूजन श्री श्री 1008 स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में होगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, संत-महात्माओं और काफी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहेगी।

इस पावन अनुष्ठान का आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल भूमि-पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के संत-महात्मा, श्रद्धालुजन एवं भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।

यह भव्य भूमि-पूजन कार्यक्रम 27 नवम्बर 2025 गुरुवार को दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम स्थल मिश्रा फार्म हाउस जबलपुर-कटनी राजमार्ग, कैलवारा खुर्द रहेगा।

इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत अनंत श्री विभूषित बैकुंठवासी राजगुरु स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी महाराज, चित्रकूट एवं मार्गदर्शक श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज हैं।

इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाएं श्री संकर्षण सेवा समिति एवं समस्त शिष्य मंडल, जिला कटनी के सहयोग से की जा रही हैं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं कार्यक्रम के विषय में उक्त जानकारी श्री संकरण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हितेश बिलैया द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *