महापौर ने किया निरीक्षण: सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने की हिदायत

जनमत हिन्दी। कटनी शहर में सुगम आवागमन के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कटाएघाट मोड़ से बरगवां तक मार्ग के सीवर लाइन विस्तार और रेस्टोरेशन के बाद कराए जा रहे डामरीकरण कार्य का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद शशिकांत तिवारी के साथ औचक निरीक्षण कर कार्य को तय मानक अनुरूप और जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पहुंची महापौर द्वारा सुभाष ट्रांसपोर्ट के पास मार्ग पर रेस्टोरेशन कार्य बाद चल रहे डामरीकरण कार्य का जायजा लेते हुए अधिकारियों और उपस्थित एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की तकनीकी बारीकियों, उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री, निर्धारित समय -सीमा की जानकारी लेकर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने की हिदायत दी। महापौर ने कहा कि रोड की लेवलिंग, रोलिंग और किनारों की सुदृढ़ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मार्ग में जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, ताकि भविष्य में मार्ग पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्य की समयसीमा की जानकारी लेते हुए नागरिकों की आवागमन सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यो को जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर ने गड्ढों की फिलिंग के कार्य के लिए आवागमन की सुविधा का ध्यान रखने और सुरक्षा संसाधनों के बीच कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *