पड़रिया में जुआ फड़ पर कार्रवाई: पांच आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और मोटरसाइकिलें भी जब्त

जनमत हिन्दी। कटनी एनकेजे थाना अंतर्गत पड़रिया गांव के जनसुविधा केन्द्र में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तासपत्ते और नगद रूपए जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़रिया गांव के जनसुविधा केन्द्र के अन्दर तासपत्तो से कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम को वहां पर भेजा गया। पुलिस टीम ने जनसुविधा केन्द्र की घेराबंदी करते हुए  दबिश देकर तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे पांच जुआरियों को पकड़ा है। आरोपी जुआरियों से पांच हजार रूपए नगद, पांच मोटर साइकिल और पांच मोबाइल सहित तासपत्ते जब्त किए  गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में पड़रिया गांव निवासी रोहित कुमार पिता बृजबिहारी गौतम, राजकुमार पिता सुंदर लाल बर्मन, आनंद पिता अठ्या गडारी, संतोष पिता नरेश पटेल, केदार पिता श्याम बिहारी साहू का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एनकेजे थाना प्रभारी एसआई रूपेन्द्र राजपूत, एएसआई मनोज कुडापे, एएसआई सहपाल परतेती, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सैयाम, आरक्षक विजय राणा की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *