जनमत हिन्दी। कटनी जिले के बिलहरी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटो से टकराई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सीधा सड़क से उछलकर लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरा।इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे चार युवक कार से कटनी से बिलहरी लौट रहे थे। बिलहरी पहुंचने से ठीक पहले तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पहले किनारे खड़े एक ऑटो से टकराते हुए सीधे तालाब में जा समाई। पानी में गिरते ही कार डूबने लगी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी।
हादसे में प्रशांत नायक (28) और विकास तिवारी (26) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) ने खिड़की के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना पर बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।












Leave a Reply