नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण: नाले की जालियों की मरम्मत, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत परखने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने नाले की जालियों की मरम्मत, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवस्थाओं का सुधार, ई-लाइब्रेरी निर्माण की समयसीमा तय करने और शालाओं की मरम्मत सहित स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त द्वारा सर्वप्रथम माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से उप कार्यालय माधवनगर ग्राम पंचायत चौराहा से 7 इलेवन तक निर्माणाधीन आर.सी.सी नाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक यंत्री अनिल जायसवाल द्वारा बताया गया कि स्थल पर सुगम पानी की निकासी हेतु 500 मीटर के नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लगभग 436 मीटर नाले का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान नाले के एक दो स्थलों में जाली क्षतिग्रस्त पाए जाने पर निगमायुक्त द्वारा जालियों की रिपेयरिंग करानें तथा सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए रोड एवं नाली के बीच के शेष कच्चे स्थल को भी पक्का करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तदोपरांत निगमायुक्त सुश्री परिहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत ए एच पी घटक के लिए पहरूआ में चिन्हित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया। 
नगर में  संचालित ट्रांसपोर्ट संचालकों को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कर नागरिकों को सुचारू आवागमन व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्ट नगर में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों सहित वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी निगमायुक्त ने संपूर्ण गलियों का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान निगमायुक्त ने स्थल पर अंतरराष्ट्रीय बस स्टेंड, पेट्रोल पंप हेतु आरक्षित स्थल, वाहन पार्किंग स्थल, अतिक्रमण से रिक्त कराए गए भूखंडों, गीता भवन हेतु पूर्व  में  चिन्हित की गई भूमि, प्रवेश एवं निकास मार्ग, प्लांटेशन स्थल सहित विभिन्न रिक्त भूखंडों सहित निर्मित संरचनाओं का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निरीक्षण के दौरान ड्राइंग डिजाइन से उक्त समस्त स्थलों के साथ ही मौके पर रिक्त एवं आवंटित प्लाटों की जानकारी ली तथा योजना के क्रियान्वयन  में  गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ट्रांसपोर्ट नगर निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त द्वारा जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा तक के मार्ग का भ्रमण कर वहां संचालित होनें वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय एवं मार्ग की यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा कनकने स्कूल मोड मार्ग, घंटाघर एवं रामलीला मैदान का पैदल भ्रमण कर वहां की यातायात व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
निगमायुक्त ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान के.सी.एस स्कूल पहुंचकर वहां निर्माणाधीन ई-लाइब्रेरी के दो कक्षों में  चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए 31 दिसंबर तक लाइब्रेरी के शेष कार्य को पूर्ण करानें के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगमायुक्त ने निर्माणाधीन कार्य की मद, बच्चों के बैठने की कैपेसिटी एवं अब तक किए जा चुके कार्य के एवज में भुगतान की स्थिति की जानकारी लेते हुए तय ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप ही टाईमलाईन निर्धारित कर गुणवत्ता के साथ लिफ्ट, फ्लोर, पार्किंग, विद्युत फिटिंग सहित अन्य शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 
निगमायुक्त ने के.सी.एस स्कूल के ऊपर कक्ष में  16 लाख रुपए से चल रहे मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों  में  रेलिंग लगाकर सीढ़ियों का व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने शाला प्राचार्य से शाला लगने का समय, बच्चों एवं शिक्षकों एवं कुल कक्षों की संख्या आदि की जानकारी ली तथा शाला प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ वर्ष पूर्व कराए गए बरामदे की मरम्मत कार्य की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नस्तियों का अवलोकन करानें के साथ ही पीछे के जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने इस दौरान शाला स्टाफ की महिला शिक्षकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा टायलेट निर्माण कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा निरीक्षण के दौरान भारत निर्माण कोचिंग पहुंचकर बच्चों एवं शिक्षकों से संवाद कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *