जनमत हिन्दी। सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के ५० वें पावन प्राकट्य दिवस के सुअवसर पर हरेमाधव प्रभातफेरी का शुभारम्भ पूज्य गुरु पिता ताराचंद जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। हरेमाधव प्रभातफेरी गुरु दरबार साहिब से रवाना हो कर गुरुसंगत दरबार, हरेनारायण भवन, गोरीशंकर मंदिर चौक, पोस्टआफिस मार्ग से होकर चावला चौक, हरेमाधव चौक से मेन बाजार से केरन लाइन हरे गोविंद चौक, हरे नारायण चौक, बाबा माधवशाह चिकित्सालय से होते हुए बाबा माधवशाह भवन में सम्पन्न हुई। हरेमाधव प्रभातफेरी का जगह जगह पर स्वागत श्रद्धालुओं ने किया कहीं पुष्पवर्षा, कहीं जल पान नास्ता कहीं फल वितरित कर स्वागत किया सभी स्थानों पर पूरी श्रद्धा का वातावरण बना रहा। १८ नवंबर के मुख्य आयोजन सुबह १० बजे से आरंभ होंगे। पूरे परिसर में भक्ति, आनंद और सतगुरु कृपा की ऊर्जा गूंजेगी। भक्तजन इस पावन अवसर के लिए उत्साहित हैं और कृपा-दर्शन की प्रतीक्षा में है। १८ नवंबर का पावन दिवस अमृत-वेला में सतगुरु अमृत नाम सिमरन से प्रारंभ होगा। भक्तजन इस सिमरन ध्यान नामभक्ति सेवा में पधारकर परम आत्मिक शान्ति और सुखद आनन्द का अनुभव करेंगे। नाम भजन बंदगी, सिमरन के बाद विशाल हरेमाधव सत्संग का आयोजन होगा। इसमें सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब की दिव्य और विराट बाल लीलाओं का दर्शन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भक्तों को प्राप्त होगा। हरेमाधव सत्संग में भक्तजन हरे माधव शब्द भजनराग, सद् ग्रंथ वाणियों का रसपान करेंगे। इसके बाद हरेमाधव ब्रह्मभोज भंडारा प्रसाद का दिव्य आनन्द प्राप्त करेंगे। यह क्षण भक्तों को सतगुरु की कृपा-रसधारा में सराबोर कर देगा। १८ नवंबर को हरेमाधव सतगुरु जी की दिव्य लीलाओं का दर्शन कर भक्तजन सतगुरु शरण में आकर आत्म-पुण्य कमाएंगे। सतगुरु की कृपा बरखा में भीगने के लिए हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति सभी धर्मप्रेमी भक्तजनों को सादर आमंत्रित कर रहा है, आप अपने परिवार सहित अवश्य पधारे। सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के ५० वें पवन प्राकट्य दिवस के पावन सुअवसर पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही भारत के अनेक नगरों स्थानीय हरेमाधव परमार्थ सत्संग समितियों द्वारा पौधारोपण कर हरेमाधव वृक्षारोपण अभियान का विस्तार किया जाएगा। आपको बतादें कि १८ नवम्बर २०१६ से हरेमाधव पौधरोपण कार्यक्रम लगातार जारी हैं। पावन प्राकट्य दिवस की खुशियां मुख्य रूप से हरेमाधव भक्तजन सतगुरु प्रेरणा से पौधारोपण कर या जरुरत मंदों को गर्म वस्त्र कम्बल, फल वितरित कर मनाते हैं।
सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी का 50वें प्राकट्य दिवस का भव्य शुभारंभ: गुरुदरबार साहिब से निकली प्रभातफेरी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत












Leave a Reply